You are currently viewing DIY Tips To Lighten Intimate Area: प्राइवेट पार्ट्स की डार्कनेस दूर करने के लिए अपनाएं ये तरीके, निखारें अपने अंदर की परी

DIY Tips To Lighten Intimate Area: प्राइवेट पार्ट्स की डार्कनेस दूर करने के लिए अपनाएं ये तरीके, निखारें अपने अंदर की परी

महिलाओं को अक्सर यह बात बहुत परेशान करती है कि उनके वी-एरिया (Vaginal Area) की स्किन का कलर शरीर के अन्य हिस्सों की तुलना में अधिक डार्क क्यों है! साथ ही ज्यादातर गर्ल्स अपने इंटिमेट एरिया के रंग को निखारना चाहती हैं। तो हम आपके लिए ऐसे आसान उपाय लेकर आए हैं, जो इस काम में आपकी मदद करेंगे।

वजाइना और इसके आस-पास की त्वचा का रंग डार्क है और स्किन बहुत रफ है तो परेशानन ना हों। आप आसानी से इस समस्या को हमेशा-हमेशा के लिए दूर कर सकती हैं। खूबसूरती बढ़ाने और खुद को ग्रूम करने की जब भी बात आती है तो हम सभी का पहला फोकस अपने चेहरे और अन्य बॉडी पार्ट्स पर होता है। जबकि प्राइवेट पार्ट्स की त्वचा सख्त और डार्क होना हममें से किसी को भी पसंद नहीं होता है। तो आइए, आज इस समस्या को दूर करने के आसान उपाय जानते हैं। (Vaginal Color Lightening Tips)

रात में कर सकती हैं यह काम :- वजाइनल एरिया में रात को सोने से पहले आप ऐलोवेरा जेल और ऑलिव ऑइल का मिक्स लगाकर मालिश करें और इसे रातभर के लिए लगा रहने दें। फिर सुबह नहाते समय स्किन को क्लीन कर लें।

2 ड्रॉप (बूंद) ऑलिव ऑइल

2 ड्रॉप ऐलोवेरा जेल

दोनों को अच्छी तरह मिक्स करें। रात को सोने से पहले वजाइनल एरिया के आस-पास की त्वचा पर इससे मसाज करें। जब स्किन इसे सोख ले तब आप आराम से सो जाएं।

कमाल का असर करता है यह हर्बल पेस्ट :- वजाइना की त्वचा को सॉफ्ट और कलर को लाइट करने के लिए आप ऐलोवेरा जेल और खीरे का उपयोग कर सकती हैं। इन दोनों ही हर्बल इंग्रीडिऐंट्स को मिलाकर एक पेस्ट तैयार करें और इसे प्राइवेट पार्ट्स की डार्क स्किन पर करीब 20 मिनट के लिए लगाएं।

सबसे पहले खीरे को छीलकर कस लें।

2 चम्मच कसा हुआ खीरा

1 चम्मच ऐलोवेरा जेल

20 मिनट लगाकर रखने के बाद ताजे पानी धोकर त्वचा को साफ कर लें। ऐसा हर दिन करने पर जल्द आपकी स्किन पर मनचाहा रिजल्ट मिलेगा।

कच्चा आलू निखार देगा रंगत :-  वजाइनल एरिया की त्वचा सॉफ्ट और क्लीन है लेकिन सिर्फ डार्कनेस की समस्या है तो आपको कच्चे आलू का उपयोग करना चाहिए। यह आपकी स्किन को लाइट बनाने में बहुत जल्दी असर दिखाएगा और दिल खुश कर देगा।

आप एक छोटा कच्चा आलू लें और इसे धोकर छील लें।

आलू को कद्दूकस करें और इसके पेस्ट से वजाइनल एरिया पर 10 से 15 मिनट की मसाज करें।

अब त्वचा को धोकर साफ कर लें और 2 से 3 बूंद ऑलिव ऑइल यानी जैतून का तेल लेकर स्किन पर लगा लें।

शहद से बनाएं यह स्किन लाइटनिंग मिक्स :- वजाइना की डार्कनेस दूर करने में शहद से बना यह मिक्स आपके लिए बहुत लाभकारी हो सकता है। इसे थोड़ी सावधानी के साथ उपयोग करें और सिर्फ आउटर स्किन पार्ट्स पर ही लगाएं।

1 चम्मच शहद

आधा चम्मच नारियल तेल

1/4 चम्मच कॉफी पाउडर

तीनों चीजों को मिलाकर मिक्सचर तैयार करें। तैयार पेस्ट वजाइना के आस-पास की त्वचा पर लगाएं और 4 से 5 मिनट के लिए हल्की मसाज करें।

अब 10 मिनट के लिए इस पेस्ट को ऐसे ही लगा रहने दें और फिर ताजे पानी से धोकर साफ कर लें। पैंटी लाइन के कारण हुई रफनेस, स्किन की डार्कनेस और ड्राई स्किन की समस्याएं दूर हो जाएंगी।

SKIN AFFAIRS INTILITE SERUM  – Intimate lightening serum 

शुगर और ऐलोवेरा जेल :- जाइना के आस-पास की स्किन का रूखापन और डार्कनेस दूर करने में शुगर और ऐलोवेरा जेल को मिलाकर तैयार किया गया स्क्रब भी आपके लिए बहुत मददगार हो सकता है।

1 चम्मच शुगर

2 चम्मच ऐलोवेरा जेल

दोनों को अच्छी तरह मिक्स करें और 5 मिनट के लिए प्रभावित त्वचा पर बहुत हल्के हाथों से स्क्रब करें।

अगले 5 मिनट इस स्क्रब को त्वचा पर लगा छोड़ दें और फिर ताजे पानी से धोकर साफ कर लें। यानी सिर्फ 10 मिनट आपको देने हैं और त्वचा सॉफ्ट, क्लीन और लाइट बनेगी।

DR.MANOJ DAS
EMAIL :-  [email protected]
MOBILE :- 9358113466