Blueberry benefits in Hindi

Blueberry Benefits in Hindi: रोज़ ब्लूबेरी खाने के 5 अद्भुत फायदे

Blueberry benefits in Hindi – भारत में ब्लूबेरी खाने का ज़्यादा प्रचलन नहीं है ज़्यादातर लोगों ने तो ब्लूबेरी देखा भी नहीं होगा इसके पीछे का सबसे बड़ा कारण यह है कि भारत की जलवायु ब्लूबेरी के उत्पादन के लिए उपयुक्त नहीं है

LEWISIA IN ORGANICS WHOLE BLUEBERRIES, 150 GM

पारंपरिक रूप से इसका उत्पादन ठंडे और सर्दी वाले इलाके में किया जाता है. ब्लूबेरी में कम कैलोरी होती है इसमें मौजूद फाइबर, विटामिन सी, विटामिन के, और पोटेशियम स्वास्थ्य को लाभ पहुंचाती है

रिसर्च बताती है कि ब्लूबेरी खाने से कैंसर का खतरा कम होता है साथ ही यह दिल से जुड़ी बीमारियों के होने की संभावनाओं को भी कम करता है

Blueberry Benefits in Hindi
Blueberry Benefits in Hindi

ब्लूबेरी में एंटीऑक्सीडेंट और पोषक तत्वों की प्रचूर मात्रा होती है रोजाना ब्लूबेरी खाने से सेहत तो अच्छी रहती है ही साथ ही चेहरे का निखार भी लंबे समय तक बना रहता है

इन वजहों से अपनी डायट में शामिल करें ब्लूबेरी :- (Blueberry Benefits in Hindi)

ब्लूबेरी खाने से बेली फैट कम होती है : शोध बताते हैं कि ब्लूबेरी हमारे पेट में जमा अतिरिक्त बेली फैट और कोलेस्ट्रोल को कम करने में सहायक होता है यूनिवर्सिटी ऑफ मिशिगन की कार्डियोप्रोटेक्शन रिसर्च लेबोरेटरी ने अपने एक शोध में पाया कि वो चूहे जिनकी डायट में ब्लूबेरी शामिल थे उनकी एब्डोमिनल यानी की पेट का फैट कम है

साथ ही कोलेस्ट्रॉल को कम करने, ग्लूकोज कंट्रोल और इंसूलीन सेंसिटिविटी को इंप्रूव करने में मदद करता है

कैंसर के रोगों के लिए फायदेमंद :-  कैंसर के रोगियों के लिए ब्लूबेरी बहुत फायदेमंद है इसमें पाए जाने वाले एन्थोसाईनिन और एंटीऑक्सिडेंट कैंसर जैसी खतरनाक बीमारियों को रोकने और ठीक करने में मददगार होती है

मस्तिष्क विकास में मदद करता है :-  इसमें पाए जाने वाले विटामिन्स, मिनरल्स और फाइटो न्यूट्रीएंट मस्तिष्क कोशिकाओं की रक्षा करता है साथ ही सेंट्रल नर्वस सिस्टम के स्वास्थ्य को बनाए रखता है

हार्ट हेल्थ में सहायक :-  ब्लूबेरी एथेरोस्क्लेरोसिस हार्टअटैक और स्ट्रोक को रोकने में मदद करता है इसमें मौजूद फायबर एन्थोसाईनिन, पोटेशियम, विटामिन बी 6 और विटामीन सी पाया जाता है

DR.MANOJ DAS
EMAIL :-  Support@lewisiawellness.com
MOBILE  :- 9358113466

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Comment

Name

Home Cart 0 Wishlist Account Categories
Need Help?
Shopping Cart (0)

No products in the cart. No products in the cart.

Main Menu