amla for weight loss

इस हरे फल के सेवन से जल्दी कम होगा वजन, जानिए इस्तेमाल करने के तरीके

Amla for weight loss: आंवला में विटामिन सी के साथ-साथ पॉलिफेनॉल्स और एंटीऑक्सीडेंट्स भी भरपूर मात्रा में होते हैं, जो शरीर के मेटाबॉलिज्म को अच्छा बनाए रखने के साथ-साथ हानिकारक टॉक्सिन्स को शरीर से बाहर निकालने का काम भी करते हैं।

मेटाबॉलिज्म के अच्छा होने की वजह से शरीर में फालतू चर्बी जमा नहीं हो पाती। आंवला में कैलोरी न के बराबर होती है, जो वजन को बढ़ने नहीं देता और वजन कम करने में भी मदद करता है।

amla for weight loss – वजन घटाने के लिए आंवले को मुरब्बा, चटनी, चूर्ण और सब्जी के तौर पर खाया जा सकता है। दरअसल, आंवला हर सीजन में नहीं मिलता है, ये केवल सर्दियों में ही मिलता है, इसलिए इसको चूर्ण या मुरब्बे के रूप में स्टोर कर लिया जाता है।

कमाल की बात ये है कि अलग-अलग तरह से स्टोर करने के बाद भी आंवले के गुणों में कोई कमी नहीं आती है। तो चलिए जानते हैं कि वजन घटाने के लिए आंवले को किस तरह से कर सकते हैं इस्तेमाल।

Best Weight Loss Product ऑनलाइन खरीदें, यहां क्लिक करें 

TATVAM

वजन घटाने के लिए इस तरह करें आंवला का इस्तेमाल

सूखा आंवला या चूर्ण के तौर पर :- हर सीजन में न मिल पाने की वजह से आंवले को सुखाकर रख लिया जाता है, ताकि उसका कभी भी इस्तेमाल किया जा सके। सूखे आंवले को पीसकर इसका चूर्ण बना लिया जाता है।

चूर्ण बनने के बाद भी आंवले के गुण कम नहीं होते और ये भी कच्चे आंवले की तरह ही फायदेमंद होता है। वजन घटाने के लिए आंवले के चूर्ण को सुबह गर्म पानी के साथ पिया जा सकता है।

फैट दूर कर बॉडी में एनर्जी जगाए आंवले का मुरब्बा :- मोटापे की समस्या से जूझ रहे लोग आंवले के मुरब्बे का भी सेवन कर सकते हैं। मुरब्बे में विटामिन सी के साथ-साथ आयरन भी भरपूर मात्रा में होता है, जो शरीर में एनर्जी बनाने में कारगर होता है।

रोज सुबह आंवले का मुरब्बा खाने से शरीर को एनर्जी तो मिलती ही है, साथ में मेटाबॉलिक सिस्टम भी ठीक बना रहता है, जिससे शरीर में फालतू चर्बी नहीं जमती और वजन भी कम होता है।

सब्जी से मजबूत बनेगी पाचन शक्ति :- आंवला में प्रचुर मात्रा में फाइबर पाया जाता है। फाइबर खाने को पचाने, कब्ज बनने से रोकने और शरीर से हानिकारक टॉक्सिन्स को बाहर निकालने में फायदेमंद माना जाता है, जो वजन घटाने में मदद करता है।

आंवले को सब्जी बनाकर भी खाया जाता है। हालांकि, आंवले की सब्जी केवल सर्दियों में ही खाई जा सकती है, क्योंकि कच्चा आंवला केवल सर्दियों में ही मिलता है।

स्वाद के साथ वजन घटाए आंवले की चटनी :- आंवला में हाइपोलिपिडैमिक गुण भी पाए जाते हैं, जो कोलेस्ट्रोल और फैट को बढ़ने से रोकते हैं, जिससे वजन कम होता है। आंवला स्वाद में थोड़ा कड़वा होता है, इसलिए इसे खाना थोड़ा मुश्किल हो सकता है।

ऐसे में आंवले की चटनी एक बेहतर ऑप्शन हो सकती है। जो वजन भी कम करेगी और स्वाद में भी होगी लाजवाब। (amla for weight loss)

DR.MANOJ DAS
EMAIL :-  Support@lewisiawellness.com
MOBILE :- 9358113466

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Comment

Name

Home Cart 0 Wishlist Account Categories
Need Help?
Shopping Cart (0)

No products in the cart. No products in the cart.

Main Menu