You are currently viewing Tea Benefits: वेट लॉस से लेकर हार्ट को हेल्दी रखने तक, जानें चाय पीने के अद्भुत फायदे

Tea Benefits: वेट लॉस से लेकर हार्ट को हेल्दी रखने तक, जानें चाय पीने के अद्भुत फायदे

Tea Benefits: चाय पीने से ब्रेन हेल्थ, हार्ट हेल्थ में सुधार हो सकता है, तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं चाय पीने के कुछ ऐसे फायदे जिन्हें जानने के बाद चाय का स्वाद और भी ज्यादा बढ़ जाएगा.

ये कोई रहस्य नहीं है कि चाय पीना आपके लिए अच्छा है. चाय पारंपरिक चिकित्सा का एक अभिन्न अंग रही है और कई एशियाई देशों में इसे इलाज के रूप में माना जाता है. चीनी और जापानियों ने सदियों से इस चाय का सेवन स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए किया है. इसे पश्चिमी चिकित्सा में भी सर्दी और फ्लू के लक्षणों के इलाज के तरीके के रूप में लिया जाता है. जब सर्दी जुकाम होता है या फिर गला खराब हो जाता है तो हम किसी भी दवाई से पहले चाय पीते हैं. यह तो हम सभी जानते हैं कि स्वास्थ्य के लिए चाय पीने के एक नहीं अनेक फायदे हैं. चाय पीने से ब्रेन हेल्थ, हार्ट हेल्थ में सुधार हो सकता है, तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं चाय पीने के कुछ ऐसे फायदे जिन्हें जानने के बाद चाय का स्वाद और भी ज्यादा बढ़ जाएगा.


1.रखे दिल का ख्याल :-

चाय पीने से मिलते हैं एक नहीं अनेक फायदे :- चाय पीने से दिल का दौरा और ब्लड क्लॉट जैसी गंभीर हृदय रोग का खतरा काफी कम हो सकता है. चाय में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं जो आर्टरीज में टिश्यू को शांत करने में मदद करते हैं. यह सूजन के जोखिम को कम करने में मदद कर सकते हैं जिससे ब्लड सरकुलेशन रेस्ट्रिक्ट होता है और ब्लड क्लोटिंग का कारण बन सकता है.

2. वेट लॉस

कई स्टडीज़ में ये बात सामने आई है कि गर्मियों में चाय पीने से ज्यादा पसीना बनता है. इससे कैलोरी बर्निंग और फैट-बर्निंग का प्रोसेस तेज हो सकता है और वजन को कंट्रोल करने में मदद मिल सकती है.

3. इम्युनिटी बूस्टर
ट्रेडिशनल तरीके से तैयार की जाने वाली चाय में ऐसे कई मसाले मिलाए जाते हैं जो पाचन शक्ति बढ़ाने के साथ-साथ शरीर को बीमारियों से लड़ने में सक्षम बनाते हैं. मौसम चाहे गर्मी का हो या बारिश का, बीमारियां इर्द-गिर्द घूमती रहती हैं. ऐसे में चाय इन मौसमी बीमारियों से बचने में भी आपकी मदद कर सकती है.

4. ब्लड प्रेशर कंट्रोल करने में मददगार

जिन लोगों का ब्लड प्रेशर लो रहता है उन्हें चाय का सेवन जरूर करना चाहिए. चाय पीने से ब्लड प्रेशर लेवल बढ़ सकता है.  तो ब्लड प्रेशर के मरीज अपने डॉक्टर से कंसल्ट कर के गर्मी के या बरसात के मौसम में चाय पी सकते हैं.

DR.MANOJ DAS
EMAIL :-  [email protected]
MOBILE :- 9358113466