You are currently viewing घर पर ही स्ट्रेट करें अपने बाल, पार्लर के महंगे खर्च से पाएं छुटकारा

घर पर ही स्ट्रेट करें अपने बाल, पार्लर के महंगे खर्च से पाएं छुटकारा

पिछले कुछ समय से बालों में स्ट्रेटनिंग करने का ट्रेंड (Hair Straightening in Trend) बढ़ गया है. स्ट्रेट हेयर न सिर्फ ट्रेडिशनल आउटफिट्स पर बल्कि वेस्टर्न वियर पर भी काफी कूल लुक देते हैं. हेयर स्ट्रेटनिंग से लड़कियों की खूबसूरती में चार चांद लग जाते हैं. परंतु हर बार महंगे खर्चे की वजह से पार्लर जाना संभव नहीं होता. इसके अलावा पार्लर में केमिकल और हीट के उपयोग से बालों की क्वालिटी भी खराब होने का खतरा बना रहता है.

आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू प्रोडक्ट्स के बारे बता रहे हैं जो आपके बालों को स्ट्रेट करने में आपकी काफी मदद कर सकते हैं और नेचुरल तरीकों से आपके बालों को भी नुकसान नहीं पहुंचेगा.

बालों में लगाएं गर्म तेल:-
नारियल, बादाम या जैतून का तेल डबल बॉयलर की मदद से गर्म करें. अब इस तेल को 15 मिनट तक अपने स्कैल्प पर हल्के हाथों से मसाज करें और फिर आधे घंटे के बाद माइल्ड शैंपू से धो कर गीले बालों में ही हल्के हाथों से कंघी करें.

मुल्तानी मिट्टी:-
मुल्तानी मिट्टी त्वचा और बालों के लिए एक बेहतरीन पैक है. बालों को स्ट्रेट करने के लिए मुल्तानी मिट्टी में अंडे का सफेद भाग मिलाएं. अब इसमें एक चम्मच चावल का आटा डालकर गाढ़ा पेस्ट बना लें. इस पैक को अपने बालों में ऊपर से नीचे की तरफ लगाएं. उसके बाद बड़े वाले कंधे से बालों की कंघी करें और 1 घंटे तक ऐसे ही रहने दें और फिर इसे धो लें. धोने के बाद इस पर दूध का स्प्रे करें. 15 मिनट के बाद फिर से धो लें. यह प्रक्रिया दो-तीन बार करने के बाद ही आपको रिजल्ट दिखना शुरू हो जाएगा.

लेमन जूस और कोकोनट मिल्क:-
लेमन जूस और कोकोनट मिल्क को अच्छी तरह से मिक्स कर 2 से 3 घंटे के लिए फ्रिज में रख दें. उसके बाद इसे बालों पर मास्क की तरह लगाकर 20 से 25 मिनट तक रहने दें. फिर शैंपू से धो लें. इस मास्क से आप पाएंगे चमकदार और स्ट्रेट हेयर.

सिरका बेसन और मुल्तानी मिट्टी:-
बालों को स्ट्रेट करने के लिए आधा कप सिरका, चार चम्मच बेसन और चार चम्मच मुल्तानी मिट्टी अच्छे से मिलाएं. इस पेस्ट को बालों पर लगाकर 10 से 15 मिनट के लिए छोड़ दें और शैंपू से अपने बाल धो लें.

DR.MANOJ DAS
EMAIL:- [email protected]
MOBILE :- 9358113466