You are currently viewing Skin Care : डार्क स्पॉट्स से हैं परेशान, अपनाएं ये पांच घरेलू नुस्खे

Skin Care : डार्क स्पॉट्स से हैं परेशान, अपनाएं ये पांच घरेलू नुस्खे

ऐलोवेरा जेल (Aloe Vera Gel) आपकी स्किन के लिए बहुत फायदेमंद है. ऐलोवेरा में एंटी इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं जो त्वचा के डार्क स्पॉट्स को हटाने में मदद करता है.

हर कोई बेदाग और निखरी त्वचा चाहता है. लेकिन खराब लाइफस्टाइल, खानपान और प्रदूषण का असर हमारे चेहरे पर साफ दिखता है. इन सभी चीजों के कारण हमारे चेहरे पर काले दाग-धब्बे आ जाते हैं. हालांकि इन धब्बों को हटाने के लिए बाजार में कई तरह के प्रोडक्ट्स आते है. लेकिन ये प्रोडेक्ट्स कितने कारगर आपकी स्किन टाइप पर निर्भर करता है.

स्किन में मेलनिन की मात्रा अधिक होने पर काले दाग-धब्बे होनी की समस्या ज्यादा होती है. बाजार के कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स से फायदा नहीं मिल रहा है तो आप इन घरेलू नुस्खों को अपना सकती है. आइए जानते हैं कैसे आपकी स्किन प्रॉब्लम को दूर कर सकते हैं.

पपीता :-

पपीता एक नेचुरल एक्सफोलिएट हैं जो एंटी एजिंग की तरह ताम करता है. एक्सफोलिएट करने से आपकी डेड स्किन हट जाती है और अंदर से एक स्वस्थ त्वचा को बाहर लाता है. एक्सफोलिएशन के लिए एक बाउल में कच्चे पपीते को मैश कर मास्क बनाएं. फेस मास्क सूखने के बाद साफ पानी से धो लें. पपीता की खासियत है कि किसी भी स्किन टाइप के लिए फायदेमंद होता है. इससे आपकी स्किन ग्लो करने लगेगी.

हल्दी:-

हल्दी स्वास्थ्य के साथ स्किन के लिए भी बहुत फायदेमंद है. हल्दी में एंटी इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं. जो स्किन प्राब्लम को दूर करने में मदद करता है. चेहरे से डार्क स्पोट्स को हटाने के लिए हल्दी और शहद के मास्क का इस्तेमाल कर सकती है. एक बाउल में 2 चम्मट हल्दी, 1 चम्मच शहद और नींबू का रस लें. इस मिश्रण को बनाकर पेस्ट तैयार कर लें. फेस पैक को 5 से 20 मिनट तक लगाएं रखें. फिर बाद में गर्म पानी से धो लें. अगर आपकी स्किन सेंस्टिव है तो नींबू का रस मत मिलाइए.

ऐलोवेरा जेल :-

ऐलोवेरा जेल आपकी स्किन के लिए बहुत फायदेमंद है. ऐलोवेरा में एंटी इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं जो त्वचा के डार्क स्पॉट्स को हटाने में मदद करता है. आप एलोवेरा प्लांट से सीधा ऐलोवेरा जेल निकाले और चेहरे पर लगाएं. इसके अलावा आप एलोवेरा मास्क भी लगा सकते है

टमाटर :-

चेहरे पर आए डार्क स्पॉट्स को हटाने के लिए टमाटर से अच्छा कुछ नहीं हो सकता है. टमाटर में लाइकोपिन की भरपूर मात्रा होती है जो स्किन के लिए सनस्किन की तरह काम करता है. एक बाउल में टमाटर का पल्प और नींबू का रस मिलाए. इसे पेस्ट को चेहरे पर सर्कुलर मोशन में मसाज करें.

बादाम का तेल ;-

बादाम में विटामिन ई की भरपूर मात्रा होती है. बादाम का तेल डार्क स्पॉट्स हटाने के साथ रंग निखारने का काम करता है. हर रोज रात में चेहरे पर बादाम के तेल से मसाज करें. धीरे-धीरे आपकी रंग साफ होगा और स्किन ग्लो करने लगेगी.

DR.MANOJ DAS
EMAIL :- [email protected]
MOBILE :- 9358113466