You are currently viewing तिल के तेल के कई फायदे

तिल के तेल के कई फायदे

मैं NEETU SHARMA आज आपके साथ तिल के तेल के काई फायदे in Hindi में share कर रही हूँ.| मेरी कोशिश होगी की यह लेख Hindi में इस विषय पर लिखे गए सबसे अच्छे लेखों में से एक हो |

हैलो मित्रों
क्या आप जनता है तिल कितना फायदेमंद होता है |

* तिल का तेल बालो के लिए वरदान है *

1) तिल बालो को भीतर से पोषित करके उनकी जड़ो को मजबूती देता है तिल के तेल को हल्का गरम करके हलके हाथ से बालो में मसाज करे |
2) तिल के तेल से मसाज करने से ब्लड सर्कुलेशन बहेतर होता है जिस से बाल तेजी से बढ़ते है |
3) तिल के तेल से तनाव दूर होता है और अच्छी नींद आती है |
4) तिल के तेल से बालो का रुखा पन दूर होता है और बालो में चमक आती है |
5) तिल के तेल से रुसी (डैंड्रफ) की समस्या दूर होती है |

* तिल के तेल से मालिश *

1) तिल के तेल से मालिश करने से चरम रोग दूर होते है और त्वचा में नमी बानी रेती है |
2) मसाज से बीपी नार्मल रहता है बॉडी के सभी ऑर्गन्स में ब्लड सर्कुलेशन बहतर होता है |
3) मसाज करते रहने पर स्किन हेल्दी और ग्लोइंग रहती है और झुरीयो से बचाव होता है |
4) मसाज करते रहने से बॉडी का एक्स्ट्रा फैट बर्न होता है मोटापा दूर करने में मदद मिलती है |
5) सर्दियों में मालिश के लिए तिल का तेल इस्तेमाल करे यह त्रि-रोग ( वात,पित,कफ ) नाशक भी होता है |

* तिल खाने के फायदे *

1) तिल में कुछ ऐसे तत्व और विटमिन होते है जो तनाव और डिप्रेशन को दूर करता है | सर्दियों में गुड़ के साथ तिल खाना बहुत पसंद किया जाता है |
2) तिल में मोनोसैचुरेटेड फैटी एसिड होता है जो शरिर से कोलेस्ट्रॉ को काम करता है जिससे दिल से जुडी बीमारियों में बेहद फायदेमंद है |
3) तिल हाई ब्लड प्रेशर को कण्ट्रोल करता है |
4) तिल शरीर में खून की मात्रा को भी सही रखने में मद्दतगार होता है |
5) तिल में कई तरह के लवण जैसे कैल्शियम , आयरन , जिंक और सेलेनियम होते हैं जो मांस- पेशिया के लिए बहुत फायदेमंद है |

कोई भी समस्या के लिए संपर्क करें
Neetu Sharma
Mobile No. 9929721941
G.Mail. [email protected]