Natural Ways To Grow Hair Faster: लंबे बालों का शौक हर किसी को होता है. बालों की लंबाई को बढ़ाने के लिए लोग तरह तरह के नुस्खे अपनाते हैं. हालांकि बालों की ग्रोथ के लिए सबसे ज़रूरी है कि आप हेल्दी डाइट लें और बालों का खास ख्याल रखें. जहां तक हो सके बालों को केमिकल से बचाएं रखें, ताकि बालों की ग्रोथ अच्छी बनी रहे. अगर आप कुछ नेचुरल चीज़ें अपनाते हैं, तो बालाओं की ग्रोथ बेहतर होगी.
यहां हम आपको लिए नाइट हेयर केयर के 3 ऐसे उपाय बता रहे है, जिसे कुछ दिनों तक लगातार करने पर आपके बाल तेजी से बढ़ना शुरू होंगे और उन्हें पोषण व मज़बूती मिलेगी. साथ ही साथ स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन भी बेहतर होगा. आइए जानते हैं कि बालों में रात भर क्या लगाकर सोने से बालों की ग्रोथ अच्छी होता है.
बालों को जल्दी लंबा करने के लिए रात में लगाएं ये चीजें
ऑर्गन ऑयल और गुलाब जल
एक कटोरी में आप 3 बड़े चम्मच गुलाब जल लें और उसमें 5 ड्रॉप्स ऑर्गन ऑयल डालें. इन्हें अच्छी तरह से मिलाएं. अब बालों के स्कैल्प पर कम से कम 5 मिनट तक इससे मसाज करें. कुछ देर के लिए बालों को खुला छोड़ दें. सुबह बालों को धो लें. इससे बाल लंबे तो होंगे ही, बालों में शाइन भी आएगी.
एलोवेरा जेल और नारियल का तेल
एक पैन में 1 बड़ा चम्मच नारियल तेल लें और उसमें 1 मुट्ठी करी पत्ता डालें और इसे गर्म करें. जब पत्ते जलने लगें, तब गैस बंद कर दें और तेल ठंडा होने के बाद इसे छान लें. अब एक कटोरी में 2 बड़े चम्मच एलोवेरा जेल लें और उसमें यह तेल मिलांए. इस मिश्रण को बालों के रूट्स से लेकर लेंथ तक लगाएं और रातभर के लिए इसे बालों में लगा रहने दें. सुबह बालों को शैंपू से धो लें. आप इसे हफ्ते में कम से कम 2 बार लगा सकते हैं.
कलौंजी तेल और नींबू का रस
एक कटोरी में एक बड़ा चम्मच कलौंजी का तेल और 1 बड़ा चम्मच नींबू का रस मिलाएं. अब इसमें 1 विटामिन-E ऑयल कैप्सूल को पंचर कर मिलाएं. इस मिश्रण को अच्छी तरह मिलाकर बालों के स्कैल्प पर लगाकर मसाज करें. रात भर इसे बालों में रहने दें. सुबह बालों को धो लें. इस उपाय को आज़माने से बाल तेज़ी से बढ़ेंगे.
DR.MANOJ DAS
EMAIL:- [email protected]
MOBILE :-9358113466