You are currently viewing Jojoba Face Serum: ना टैनिंग होगी ना सनबर्न जानें जोजोबा ऑइल लगाने की विधि, गर्मी में भी दमकेगा आपका चेहरा

Jojoba Face Serum: ना टैनिंग होगी ना सनबर्न जानें जोजोबा ऑइल लगाने की विधि, गर्मी में भी दमकेगा आपका चेहरा

जोजोबा ऑइल है आपकी त्वचा को निखारने का काम करता है। अगर आप गर्मी के मौसम में किसी ऐसे नैचरल स्किन केयर प्रॉडक्ट की तलाश में है, जो आपकी स्किन को टैनिंग और पसीने के कारण होने वाली समस्या से बचाए तो आप जोजोबा ऑइल को अपना सकती हैं।

इस तेल को आप स्किन सीरम और नाइट स्किन केयर रेजीम में उपयोग कर सकती हैं। क्योंकि यह तेल आपकी त्वचा को बहुत तेजी के साथ हील करने का काम करता है। अगर आपके चेहरे पर ऐक्ने, ब्लैकहेड्स या वाइटहेड्स की समस्या है, तब तो यह तेल आपकी त्वचा के लिए वरदान की तरह है।

पसीने की समस्या को नियंत्रित करे  :- यह है उपयोग की सही विधि और मात्रा

यदि आपकी त्वचा पर स्किन पोर्स बहुत अधिक और बड़े-बड़े हो गए हैं तो आपको जोजोबा तेल का उपयोग करना चाहिए। इसे इस प्रकार अपनी त्वचा पर लगाएं,

रात को सोने से पहले फेशवॉश करें

चेहरे को सॉफ्ट तौलिया से अच्छी तरह साफ करें

जोजोबा तेल की 3 से 4 बूंद अपनी हथेली पर लें

और चेहरे तथा गर्दन पर लगाएं।

अब 2 से 5 मिनट तक अपने चेहरे और गर्दन पर सर्कुलर मोशन में मसाज करें और सो जाएं।

सप्ताह में 3 से 4 बार इसका उपयोग करें। आपकी त्वचा से ओपन पोर्स की समस्या भी दूर होगी और आपका चेहरा भी नैचरली ग्लो करेगा।

त्वचा का रंग निखारे :- रात को सोने से पहले अपनी त्वचा पर जोजोबा ऑइल की कुछ बूंदे लगाकर सोने से आप अपनी त्वचा का रंग निखार सकती हैं। इस तेल को अपनी स्किन पर स्किन सीरम की तरह उपयोग करें।

जोजोबा ऑइल में विटमिन-ई और विटमिन-बी कॉम्प्लेक्स पाया जाता है। ये दोनों ही तत्व आपकी स्किन में मेलेनिन के उत्पादन को नियंत्रित करने का काम करते हैं। इससे स्किन में प्राकृतिक निखार आता है और डार्कनेस आपकी त्वचा पर हावी नहीं होती है। आप चाहें तो Cold Pressed Virgin Jojoba Oil का उपयोग कर सकती हैं।

रिंकल्स हटाकर कसावट लाए :- जोजोबा ऑइल आपकी त्वचा को जवां बनाए रखने का काम करता है। यह ऑइल आपकी त्वचा में कसावट लाता है। खासतौर पर यदि आपकी त्वचा में रिंकल्स और झाइयों की समस्या है तो आप जोजोबा ऑइल के नियमित उपयोग से आप इन समस्याओं को दूर कर सकती हैं।

जोजोबा ऑइल ऐंटिऑक्सीडेंट्स का अच्छा सोर्स होता है। सौंदर्य उत्पादनों में सदियों से इसका उपयोग होता आ रहा है। क्योंकि विटमिन-ई और ऐंटीऑक्सीडेंड्स का सही मिश्रण आपकी त्वचा में कसावट बनाए रखता है। त्वचा की देखभाल और बालों के लिए Jojoba Oil for Skin and Hair Virgin & Unrefined भी एक अच्छा विकल्प है।

हर तरह की स्किन पर कमाल का असर :- आप ऑइली, सेंसेटिव, ड्राई और सामान्य त्वचा पर जोजोबा ऑइल को स्किन सीरम की तरह उपयोग कर सकती हैं। यही इस तेल की खूबी है कि यह आपकी त्वचा को बैलंस न्यूट्रिशन देता है, जिससे स्किन डैमेज फ्री और ग्लोइंग नजर आती है।

आप अपनी त्वचा में नमी को ब्लॉक करने के लिए इस तेल का उपयोग करें। गर्मी के मौसम में पसीने के कारण ऑइली स्किन पर होनेवाली समस्याओं को जोजोबा तेल रोकता है। तो ड्राई स्किन में होनेवाले डिहाइड्रेशन को भी कंट्रोल करता है।

सेसेंटिव स्किन लिए रामबाण औषधि :- सेसेंटिव स्किन पर बहुत जल्दी घाव, ऐक्ने, तरह-तरह के इंफेक्शन की समस्या हो जाती है। यदि आपकी त्वचा बहुत अधिक सेंसेटिव है तो इन सभी तरह की समस्याओं और स्किन इंफेक्शन से सुरक्षा के लिए आप जोजोबा ऑइल को अपने स्किन केयर रेजीम में शामिल करें।

एग्जिमा

सनबर्न

पिंपल्स

रिंकल्स

टैनिंग

इन सभी समस्याओं से आपकी त्वचा एकदम फ्री हो जाएगी। हम आपको याद दिला दें कि असेंशियल ऑइल्स का उपयोग सही मात्रा में करना बहुत जरूरी होता है। इनकी सिर्फ कुछ बूंद ही काफी होती हैं। इसलिए चेहरे और गर्दन पर 3-4 बूंद से अधिक जोजोबा ऑइल ना लगाएं।

DR.MANOJ DAS
EMAIL :- [email protected]
MOBILE :- 9358113466