मुंह के आस-पास की त्वचा का कालापन और टैनिंग दूर करने के लिए यहां 5 आसान घरेलू नुस्खे बताए जा रहे हैं। आपको जो तरीका अच्छा लगे उसे चुन लें और सिर्फ 7 दिनों के अंदर फर्क देखें। मुंह के चारों तरफ की त्वचा बहुत पतली और सॉफ्ट होती है। साथ ही ठुड्डी की स्किन में ऑइल और सीबम भी अधिक आता है। इस कारण इस त्वचा में बहुत जल्दी डार्कनेस आ जाती है। जिसे दूर करना बहुत आसान है।
हाइलाइट हो जाती है समस्या :- होठों के आस-पास की त्वचा जब काली होती है तो लिपस्टिक लगाने से यह और अधिक हाइलाइट होने लगती है। इसलिए हम इसे मेकअप से छिपाने की कोशिश करते हैं। जो त्वचा के रोम छिद्रों को ब्लॉक करके इस समस्या को अधिक जटिल बना सकता है।
इससे बचने के लिए आप अपनी त्वचा पर कच्चा आलू लगा सकती हैं। आलू में मौजूद ऐंटी-टैनिंग प्रॉपर्टीज आपकी त्वचा में जवां निखार लाने में बहुत मददगार हैं।
ऐसे लगाएं आलू :-
सबसे पहले एक छोटा आलू धोकर इसे कद्दूकस कर लें।
अब इस आलू के गूदे (पल्प) को हाथ में लेकर मुंह के चारों तरफ की त्वचा पर रगड़ें।
इस दोरान अपने होठों को मुंह के अंदर की तरफ दबा लें। ताकि आस-पास की त्वचा टाइट हो सके और आप आराम से आलू का पेस्ट लगा रगड़ सकें।
एक मिनट बाद होठों को सामान्य स्थिति में कर लें और फिर आलू का पेस्ट रगड़ें। ऐसा करने से स्किन पोर्स में अच्छी तरह आलू का रस जाएगा और मेलेनिन प्रॉडक्शन रोकने में मदद मिलेगी।
हर दिन सिर्फ 10 मिनट के लिए आलू रगड़ना काफी होगा। फिर चेहरा धोकर साफ कर लें और ऐलोवेरा जेल लगा लें।
स्किन होगी लाइट :- मुंह के चारों तरफ की स्किन को लाइट करने के लिए इसकी सही देखभाल जरूरी है। गुलाबजल इसमें आपकी मदद कर सकता है। गुलाबजल की खासियत ये है कि इसे हर तरह की त्वचा पर उपयोग किया जा सकता है। इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं होता है और यह बहुत जल्दी अपना असर दिखाता है।
ऐसे लगाएं गुलाबजल
आधा कप गुलाबजल
1 चम्मच ग्लिसरीन
1 चम्मच नींबू का रस
इन तीनों चीजों को एक साथ मिलाकर मिश्रण तैयार करें। इस मिश्रण को फ्रिज में रखें और दिन दो बार इसे पूरे चेहरे पर लगा लें। लेकिन मुंह के चारों तरफ लगाकर कुछ देर की मालिश जरूर करें।
इस मिश्रण को आप 15 दिन तक फ्रिज में स्टोर करके उपयोग कर सकती हैं। और 15 दिन के अंदर-अंदर आपके मुंह का कालापन दूर हो जाएगा।
भद्दे दिखते हैं मुंह के कॉर्नर :-
मुंह के चारों तरफ दिखने वाला कालापन आपका आत्मविश्वास कम करता है। क्योंकि इसके कारण आपके चेहरे की चमक फीकी पड़ती है। लेकिन इस तरह की समस्याओं से डरना नहीं चाहिए बल्कि जल्दी से जल्दी इनका समाधान करना चाहिए। शहद इस काम में आपकी मदद कर सकता है।
ऐसे लगाएं शहद:-
आधा चम्मच शहद लेकर इसमें 1/4 चम्मच हल्दी पाउडर मिला लें।
इस मिक्स को अपने मुंह के चारों तरफ लगा लें और 20 मिनट के लिए छोड़ दें।
फिर इस मिश्रण को रगड़ते हुए मुंह के चारों तरफ 5 मिनट के लिए हल्की-हल्की मसाज करें।
इसके बाद चेहरा धोकर साफ कर लें। हर दिन यह विधि अपनाने पर सिर्फ 7 दिनों के अंदर आपके मुंह का कालापन दूर हो जाएगा।
जुकाम में भी कम नहीं होगी चेहरे की चमक, इस आसान तरीके से बढ़ाएं अपना ग्लो
बेसन हर रोग का इलाज :- बेसन त्वचा से जुड़ी अनेकों समस्याओं का समाधान है। फिर मुंह का कालापन दूर करने में इसका जिक्र क्यों ना हो।
2 चम्मच बेसन
2 चम्मच ऐलोवेरा जेल
2 चम्मच गुलाबजल
इन तीनों चीजों को मिलाकर पेस्ट तैयार करें। इस पेस्ट को 20 मिनट के लिए पूरे चेहरे पर लगा लें। फिर रगड़ते हुए साफ करें। मुंह के चारों तरफ इस पेस्ट को हटाते समय 5 मिनट की मसाज भी करें। आपकी समस्या 4 से 5 बार में दूर हो जाएगी।
DR.MANOJ DAS
EMAIL :[email protected]
MOBILE :- 9358113466