You are currently viewing अगर गर्मियों में आपको भी होती है दाद की शिकायत, तो इन घरेलू उपायों से करें उन्हें दूर

अगर गर्मियों में आपको भी होती है दाद की शिकायत, तो इन घरेलू उपायों से करें उन्हें दूर

गर्मियां अपने साथ रैशेज, दाद, खाज और खुजली ये सब लेकर आती हैं. दाद एक फंगस होता है जो एक इंसान से दूसरे इंसान में फैलता जाता है

गर्मियों की शुरुआत हो चुकी है और आपको तो पता ही होगा कि गर्मियां अपने साथ रैशेज, दाद, खाज और खुजली ये सब लेकर आती हैं. दाद एक फंगस होता है जो एक इंसान से दूसरे इंसान में फैलता जाता है. इसलिए जिन्हें ये होता है, वो लोग अक्सर इससे काफी परेशान रहते हैं. ऐसे में आपको उसकी साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखना चाहिए. रिंगवार्म या दाद के कवक बंद कमरों, बिस्तर या फिर पूल में मौजूद होते हैं. इसके अलावा ये तौलियों, कंघी, हेयर ब्रश और कपड़ों पर भी चिपके होते हैं.

अगर आप भी इस समस्या से परेशान रहते हैं या फिर आपको गर्मियों में ऐसी शिकायत होती ही है तो ऐसे में आप कुछ घरेलू उपाय अपनाकर इन्हें हमेशा के लिए अलविदा कह सकते हैं. आइए जानते हैं कि आखिर वो कौन से उपाय हैं?

हल्दी :- हल्दी एंटीबैक्टीरियल गुणों से भरपूर होती है, जो संक्रमण को बढ़ने से रोकती है. इसके लिए आप हल्दी में पानी मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बना लें और दाद वाली जगह पर लगाकर छोड़ दें. जब ये पूरी तरह से सूख जाए तो इसे धो लें. इस उपाय को करने से आपको इसका असर बहुत जल्द नजर आने लगेगा.

टमाटर और नींबू

खूबसूरती बढ़ाने के अलावा दाद से छुटकारा दिलाने में भी टमाटर और नींबू का रस बेहद कारगर है. ऐसा इसलिए क्योंकि टमाटर और नींबू में विटामिन सी पाया जाता है, जो कि स्किन से जुड़ी समस्याओं को खत्म करता है और उससे बचाता भी है. इसके लिए टमाटर के जूस का सेवन करें और नींबू के रस के साथ इमली के बीज को पीस कर दाद वाली जगह पर लगाएं. असर जरूर दिखाई देगा.

नारियल का तेल

नारियल के तेल में माइक्रोबियल और एंटीफंगल तत्व पाए जाते हैं. वर्षों से नारियल के तेल का इस्तेमाल स्किन से जुड़ी समस्याओं के लिए ही नहीं बल्कि दाद के इलाज के लिए भी किया जाता रहा है. इसे इस्तेमाल करने से पहले इसे हल्का सा गर्म कर लें और फिर दाद वाली जगह पर लगाएं. दिन में दो से तीन बार इसे इस्तेमाल करें.

नीम

नीम का तेल और इसकी पत्तियों का पेस्ट, दोनों ही दाद को खत्म करने का सटीक इलाज हैं. आप आधे चम्मच नीम के पत्ते के पाउडर में एक चम्मच गर्म पानी मिलाकर पेस्ट बना लीजिए और फिर इसे दाद वाली जगह पर लगाएं.

लहसुन

लहसुन में एंटीफंगल गुण मौजूद होते हैं, जो इनफेक्शन को दूर करने में मददगार होते हैं. लहसुन की 2-3 कलियों का पेस्ट बना लें. फिर इसमें थोड़ा सा शहद और ऑलिव ऑयल मिला लें और इसके मिश्रण को दाद वाली जगह पर लगाएं. ये बहुत ही असरदार नुस्खा है.

DR.MANOJ DAS
EMAIL :- [email protected]
MOBILE :- 9358113466