You are currently viewing त्वचा के लिए बेस्ट स्किन टोनर है खीरा, इस तरह करें इस्तेमाल

त्वचा के लिए बेस्ट स्किन टोनर है खीरा, इस तरह करें इस्तेमाल

Cucumber Benefits For Skin: त्वचा के लिए खीरे बहुत फायदेमंद होता है, यह आपकी त्वचा को टोन करने में मदद करता है। जानें खीरे का फेस टोनर कैसे बनाएं।

खीरे का सेवन तो हम सभी करते हैं। यह गर्मियों का सुपर फूड है जो न सिर्फ गर्मियों में शरीर को ठंडा रखने में मदद करता है, बल्कि आपको कई स्वास्थ्य लाभ भी प्रदान करत है। गर्मियों में शरीर को हाइड्रेड रखने के लिए खीरा एक बेहतरी फूड है क्योंकि इसमें पानी भरपूर मात्रा में होता है। साथ ही यह फाइबर से भरपूर होता है, जो आपके पेट के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है। लेकिन क्या आप जानते हैं खीरा सिर्फ आपके शारीरिक स्वास्थ्य के लिए ही फायदेमंद नहीं होता है, बल्कि यह आपकी त्वचा के लिए भी चमत्कार कर सकता है।

हम में से ज्यादातर लोग यह नहीं जानते हैं कि कई ब्यूटी और स्किनकेयर प्रोडक्ट्स में खीरे का इस्तेमाल मुख्य इंग्रीडिएंट्स के तौर पर किया जाता है। यह आपको त्वचा संबंधी समस्याओं से राहत प्रदान करने के साथ ही त्वचा को टोन करने में भी मदद करता है, बस आपको त्वचा पर खीरे का इस्तेमाल करने का सही तरीका पता होना चाहिए। इस लेख में हम आपको त्वचा के लिए खीरे के फायदे और त्वचा को टोन करने के लिए खीरे के इस्तेमाल के तरीके (Cucumber For Toned Skin Benefits How To Use In Hindi) के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।

त्वचा को टोन करने के लिए कैसे फायदेमंद है खीरा (Cucumber For Toned Skin Benefits In Hindi)

खीरा सिर्फ आपकी त्वचा को हाइड्रेट रखने में ही मदद नहीं करता है, बल्कि यह आपकी त्वचा को मॉस्चराइज करने का भी एक प्राकृतिक तरीका है। आपने अक्सर लोगों को त्वचा पर खीरे की स्लाइस और खीरे के फेस पैक का इस्तेमाल करते देखा होगा इसका कारण यही है कि यह त्वचा को हाइड्रेट रखने और मॉस्चराइज करने में मदद करता है। यह आपकी त्वचा से कील-मुंहासे और दाग धब्बों का सफाया करता है, आंखों के नीचे काले घेरों से निजात दिलाता है, साथ ही त्वचा के पीएच स्तर को बनाए रखने में भी मदद करात है। खीरे को त्वचा पर एक टोनर की तरह यूज करने से आपको एक साफ और दमकती त्वचा पाने में मदद मिलती है। आप गर्मियों में खीरे का फेस टोनर त्वचा पर अप्लाई कर सकते हैं और इसके त्वचा संबंधी लाभों का आनंद ले सकते हैं। साथ ही इसे घर पर बनाना भी बहुत आसान है।

बाजार में मौजूद ज्यादातर स्किन टोनर्स में हानिकारक केमिकल मौजूद होते हैं, जो आपकी त्वचा को फायदे से अधिक नुकसान पहंचाते हैं। खीरे का फेस टोनर प्रयोग करने से आपको त्वचा के रोम छिद्रों को साफ रखने, त्वचा से अतिरिक्त तेल को हटाने और त्वचा की मृत कोशिकाओं को साफ रखने में मदद मिलेगी और आपको एक साफ और दमकती त्वचा मिलेगी।

त्वचा को टोन करने के लिए खीरे का फेस टोनर और प्रयोग का तरीका (Cucumber For Toned Skin Benefits How To Use In Hindi)

1. खीरे के रस में ग्रीन टी और नींबू डालकर बनाएं फेस टोनर

ग्रीन टी त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद होती है, जब इसे खीरे के रस के साथ मिलाया जाता है तो इन दोनों आपकी त्वचा के लिए अद्भुत फेस टोनर की तरह काम करता है। बस खीरे का रस निकालें और इसमें ग्रीन टी और नींबू का रस मिलाएं। इसे एक स्प्रे बॉटल में भर कर स्टोर कर लें और त्वचा पर प्रयोग करें।

2. खीरे के रस में गुलाब जल मिलाकर लगाएं

खीरे के इस फेस टोनर को बनाने के लिए आपको बस खीरे को कद्दूकस करना है और उसका रस निकाल लेना है। अब इसमें आपको गुलाब जल मिलाना है। इस मिश्रण को आप किसी कंटेनर में स्टोर कर लें और इसका अपनी त्वचा पर रोजाना इस्तेमाल करें। यह आपकी त्वचा की रंगत को निखारने में भी मदद करेगा।

खीरे के फेस टोनर को त्वचा पर अप्लाई कैसे करें (How To Use Cucumber For Toned Skin In Hindi)

खीरे से बने फेस टोनर का इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है। आपको बस थोड़ी सी रूई लेनी है और उसे  खीरे के फेस टोनर डुबोना है और त्वचा पर लगाना है। आप इसे गर्दन और अन्य जगहों पर भी लगा सकते हैं। जब फेस टोनर सूख जाए तो त्वचा पर मॉइस्चराइजर या सीरम लगा लें। आप इसका इन फेस टोनर का इस्तेमाल त्वचा पर दिन में दो बार कर सकते हैं।

DR.MANOJ DAS
EMAIL :- support@lewisiawellness.com
MOBILE :- 9358113466