You are currently viewing नसों में ब्लॉकेज

नसों में ब्लॉकेज

हैलो मित्रों
क्या आप जानते है नसों में ब्लॉकेज क्या होता है ।

# शरीर के सभी हिस्सों में ब्लड नहीं पहुंच पाता है तो ब्लड सर्कुलेशन में रुकावट होने लगती है और नसे ब्लॉक हो जाती है
# कई बार चोट लगने के कारण भी नसों में ब्लॉकेज हो जाता है
# जो लोग घंटो एक ही जगह बैठे रहते हैं उनको भी ये समस्या होती है
# खून गाढ़ा होने से भी नसों में ब्लॉकेज होता है
# अगर आप नसों के ब्लॉकेज से परेशान है तो हलके में ना ले
# नसों में ब्लॉकेज किसी को भी हो सकता है
# ब्लॉकेज ना हो इस के लिए आप एक अच्छी जीवनशैली अपनाए अच्छा आहार ले
# नसों में ब्लॉकेज आने से दर्द सूजन की शिकायत हो जाती है इसलिए रोज एक्साइज करे इससे खून का प्रवाह शरीर मे सही रहता है
# मस्तिक के नसों की कमजोरी से छुटकारा पाने के लिए विटामिन मैग्नीशियम ओमेगा 3 का सेवन करें
# पैरो में नस चढ़ने की समस्या हो जाती है और तेज दर्द होता है सही से खड़े भी नही रहा जाता नस पर नस चढ़ना आमतौर पर शारीरिक कमजोरी के कारण होता है

 

# पेट मे नसों की कमजोरी से अक्सर डाइजेशन खराब रहने लगता है और पेट में दर्द गैस दस्त कब्ज होने लगती है और पेट की अदरूनी परत पर सूजन आ जाती है
# पेट के निचले हिस्से (पेडू) की आंत मूत्राशय और अंडाशय के आस पास की मांसपेशियों में दर्द रहता है
# दिल की नसों की समस्या हाइपरटेंशन और कोलेस्ट्रोल के कारण होती है
# नसों में ब्लॉकेज होने से हार्ट अटैक और स्ट्रोक होता है
# शरीर के सभी हिस्सो तक ऑक्सीजन पहुंचना बहुत जरूरी है जरूरी पोषक तत्वों को ले जाने का काम धमनियों का होता है इसलिए धमनियों को स्वस्थ रहना जरूरी है

इलाज
असवगंध 100gm सतावरी 100gm बहिपत्र 100gm इसरबोल की भूसी 100gm तालमिश्री 400gm इन सब का एक मिश्रण बना कर दूध के साथ सुबह सायं ले
नोट= आप नसों के ब्लॉकेज से परेशान है तो न्यूरो थेरपी ले सकते है
कोई भी समस्या के लिए संपर्क करें
Neetu Sharma
Mobile No. 9929721941
G.Mail. [email protected]