मुलेठी एक आम सी चीज है जो आपको बड़ी ही आसानी से किसी किराने की दुकान पर मिल जाएगी। इसका इस्तेमाल पान में स्वाद बढ़ाने के लिए खूब किया जाता है। यही नहीं, इसके अंदर औषधीय गुण भी मौजूद होते हैं, जो सर्दी-जुकाम जैसी छोटी बीमारियों के साथ-साथ कई अन्य बड़ी बीमारियों से भी लड़ने में मदद करते हैं।
मुलेठी में एंटीऑक्सीडेंट और एंटीबायोटिक गुण भी मौजूद होते हैं, जो संक्रमण से स्किन की रक्षा करते हैं। यह स्किन के लिए काफी अच्छी मानी जाती है। यदि इसका इस्तेमाल फेस पैक बनाने में किया जाए, तो यह रातों-रात आपका चेहरा निखारकर गोरा बना सकती है। यह चेहरे से दाग-धब्बे, कालापन और निशान दूर करती है। अब आइए जानते हैं मुलेठी का प्रयोग किस प्रकार से करना है…
2 चम्मच मुलेठी पाउडर
1 चम्मच शहद
3 चम्मच चावल का पानी या सादा पानी
फेस पैक बनाने की विधि-
एक कटोरे में इन तीनों सामग्रियों को एक साथ मिलाएं और गाढ़ा पेस्ट बनाएं। यदि आपके पास चावल का पानी नहीं भी है, तो आप उसकी जगह पर सादे पानी का प्रयोग कर सकती हैं।
कैसे और कितनी बार करें प्रयोग :- इस स्किन वाइटनिंग फेस पैक को एक महीने के लिए सप्ताह में कम से कम एक या दो बार लगाएं। इसे चेहरे पर लगाने के लिए सबसे पहले अपने चेहरे को किसी अच्छे फेस वॉश से धो कर पोछ लें। फिर एक ब्रश की मदद से या फिर साथ हाथों से इस फेस पैक को चेहरे और गर्दन पर लगाएं। आप चाहें तो इसे अपनी बॉडी पर लगाकर भी टैनिंग को हटा सकती हैं।
मुलेठी एक आयुर्वेदिक जड़ी बूटी है। इसका उपयोग मीठे और कैंडी आदि खाने-पीने की चीजों में किया जाता है। बहुत से लोगों को नहीं पता कि मुलेठी चेहरे की रंगत निखारने के काम भी आती है। इसमें खनिज और एसिड होते हैं जो त्वचा के गहरे रंग को दूर करने में मदद करते हैं। यह सन टैन को हल्का करने में मदद करती है, ब्लेमिश को कम करती है और त्वचा को नमी प्रदान करती है, जिससे स्किन की एजिंग धीमी हो जाती है।
DR.MANOJ DAS
EMAIL:- [email protected]
MOBILE :- 9358113466