You are currently viewing त्वचा में निखार लाने के लिए लगाएं करी पत्ते का फेस पैक, पाएं बेदाग चेहरा

त्वचा में निखार लाने के लिए लगाएं करी पत्ते का फेस पैक, पाएं बेदाग चेहरा

करी पत्ता में एंटी ऑक्सीडेंट और एंटी बैक्टीरियल गुण होते हैं जो त्वचा से जुड़ी समस्याओं से छुटकारा दिलाने में मदद करता है. आप इसका इस्तेमाल फेस पैक के रूप में कर सकते हैं.
हम लोग करी पत्ते का इस्तेमाल खाने पीने की चीजों में करते हैं. इसकी खुशबू खाने में स्वाद बढ़ाने का काम करती है. लेकिन क्या आप जानते हैं त्वचा के पिंपल्स, कील मुंहासे और दाग-धब्बों से छुटकारा दिलाने में मदद करता है. आप करी पत्ते का इस्तेमाल ड्राई और ऑयली स्किन से छुटकारा दिलाने के लिए कर सकते हैं. ये आपकी रूखी त्वचा को मॉश्चराइज करने के साथ- साथ एक्सट्रा ऑयल को निकालने में मदद करता है.

करी पत्ते में एंटी ऑक्सीडेंट और एंटी बैक्टीरियल गुण होते हैं जो स्किन प्रॉब्लम्स से छुटकारा दिलाने में मदद करता है. आप इसका इस्तेमाल फेस पैक के रूप में कर सकते हैं. ये त्वचा को मॉश्चराइज करने के साथ- साथ झुर्रियों और एंजिंग के लक्षणों को कम करता है. आइए जानते हैं करी पत्ते का फेस पैक कैसे बनाते हैं

करी पत्ता और मुल्तानी मिट्टी :-

करी पत्ते को बारीक पीस लें और मुल्तानी मिट्टी में डालें. इस मिश्रण में एक चम्मच गुलाब जल मिलाएं और फेस पैक को 20 मिनट तक चेहरे पर लगाकर रखें. ये त्वचा की बनावट में सुधार करता है.

करी पत्ता और नींबू का फैस पैक :-

इस फेस पैक को बनाने के लिए 20 से 25 करी पत्ते को अच्छे से धोकर पीस लें. उसमें एक चम्मच नींबू का रस मिलाएं. इस फेस पैक को चेहरे पर लगाएं और करीब 15 मिनट के लिए छोड़ दें. बाद में चेहरे को पानी से धो लें. अगर आपको किसी तरह का कोई घाव है तो इस पेस्ट को लगाने से बचें. क्योंकि इसमें नींबू होता है जिसे लगने के बाद जलन होने लगती है.

करी पत्ता और हल्दी का फेस पैक :-

अगर आपकी त्वचा आयली है तो ये फैस पैक आपके स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद होता है. इस फेस पैक में हल्दी का इस्तेमाल किया गया है जो दाग- धब्बों और पिंपल्स को दूर करने में मदद करता है. इस फेस पैक को लगाने के लिए करी पत्ते और हल्दी मिलाकर अच्छे से मिक्स कर लें. इस फेस पैक को चेहरे पर लगाएं और बाद में पानी से धो लें.

करी पत्ता और दही :-

इस फेस पैक को बनाने के लिए एक चम्मच दही और एक चम्मच शहद मिलाकर लगाएं. इससे त्वचा से एक्सट्रा ऑयल निकल जाता है और त्वचा में निखार आता है. दही त्वचा को मॉश्चराइज करने के साथ- साथ स्किन प्रॉब्लम्स को दूर करता है.

DR.MANOJ DAS
EMAIL :- support@lewisiawellness.com
MOBILE :-9358113466