9 एसेंशियल ऑयल जो हेयर लॉस रोकने में कर सकते हैं मदद
हेयर लॉस रोकने के लिए एसेंशियल ऑयल (Essential Oils For Hair Loss)
बालों में एसेंशियल ऑयल का इस्तेमाल करने से बालों का झड़ना और हेयर लॉस की समस्या को काफी हद तक कम किया जा सकता है। लेकिन एसेंशियल ऑयल को कभी भी अकेले बालों में नहीं लगाना चाहिए। हमेशा इन्हें किसी मूल तेल जैसे नारियल, बादाम या आंवला में मिलाकर ही लगाना चाहिए।
रोजमैरी ऑयल (Rosemary Oil) :- बेहतरीन खुशबू के अलावा, रोजमैरी ऑयल सिर के गंजेपन को रोकने में मददगार हो सकता है। रोजमैरी ऑयल बालों की जड़ों को प्रभावित करने वाले टेस्टोस्टेरोन के अन्य बाई-प्रोडक्ट के उत्पादन को रोक देता है। ये सिर की त्वचा में होने वाली खुजली को रोकने में भी मदद करता है।
2. लैवेंडर ऑयल (Lavender Oil) :- लैवेंडर ऑयल में माइक्रोबायल यानी सूक्ष्म जीवाणुओं को मारने की क्षमता होती है। इस ऑयल का यही गुण न सिर्फ बेहतरीन खुशबू देता है बल्कि हेयर ग्रोथ में मदद भी करता है। इसके अलावा सिर की त्वचा से जुड़ी समस्याओं जैसे डैंड्रफ, सिर में खुजली को भी हल करने में मदद करता है।
3. पिपरमेंट ऑयल (Peppermint Oil) :- पिपरमेंट ऑयल स्किन में अन्य तेल के साथ मिलाकर लगाने पर ठंडेपन और ताजगी का अहसास देता है। इस तेल में मेंथोल नाम का जटिल कंपाउंड पाया जाता है। मेंथोल शरीर में रक्त का दौड़ान तेज कर देता है। इसी वजह से इसे हेयर ग्रोथ के लिए बेहतरीन दवा माना जाता है।
सीडरवुड ऑयल (Cedarwood Oil):- सीडरवुड ऑयल हेयर लॉस और डैंड्रफ रोकने में अच्छा काम करता है। सीडरवुड ऑयल सिर की त्वचा में ऑयल के उत्पादन को नियंत्रित करता है। सीडरवुड की मनमोहक खुशबू में एंटीसेप्टिक गुण भी होते हैं जो डैंड्रफ कम करने में मदद करते हैं।
6. थाइम ऑयल (Thyme Oil) :- नारियल तेल में थाइम ऑयल मिलाकर सिर की मसाज करने पर रक्त संचार बढ़ाता है। इससे बालों की ग्रोथ अच्छी होती है। ये तेल सिर में जमी गंदगी को हटाने में भी अहम भूमिका निभाता है। लेकिन इस तेल का जरुरत से ज्यादा इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
7. लेमनग्रास ऑयल (Lemongrass Oil) :- इस खास ऑयल के इस्तेमाल से बाल घने और मुलायम हो जाते हैं। ये बालों की जड़ों से जुड़ी हर समस्या को सुलझाने में मदद करता है। ये बहुत ज्यादा डैंड्रफ की समस्या से निजात दिलाने में भी मदद करता है।
8. टी ट्री ऑयल (Tea Tree Oil) :- ये बालों की जड़ों को ताकत देकर वापस उगने का मौका देता है। इसके प्राकृतिक गुण सिर में बालों के उगने के लिए जरूरी हर पोषक तत्व सिर की त्वचा को प्रदान करते हैं। इसे अन्य तेलों में थोड़ी मात्रा में मिलाकर सिर पर मसाज करने से अनगिनत लाभ होते हैं।
9. लेमन ऑयल (Lemon Oil) :- लेमन ऑयल में भरपूर मात्रा में विटामिन सी पाया जाता है। लेमन ऑयल स्किन के पीएच बैलेंस को बराबर करने में मदद करता है। इस प्रक्रिया में ये सिर में होने वाली जलन और खुजली को रोकने में भी मदद करता है।
DR.MANOJ DAS
EMAIL :- [email protected]
MOBILE :- 9358113466