You are currently viewing सिंघाड़े खाने के फायदे

सिंघाड़े खाने के फायदे

मैं Neetu Sharma आज आपके साथ सिंघाडा खाने के फायदे पर हिंदी भाषा में सबसे अच्छा ब्लॉग लिख रही हूँ। मेरी कोशिश होगी की यह लेख हिंदी में इस विषय पर लिखे गए सबसे अच्छे लेखों में से एक हो.

हैल्लो फ़्रेंड्स
क्या आप जानते हैं सिंघाडा खाने के फायदे हैं ।

1.) सिंघाड़े में एंटीऑक्सिडेंट होता है , रक्त में भी सुधार होता है।
2.) सिंघाड़े में भरपूर मात्रा में कैल्शियम पाया जाता है। इसे खाने से हड्डीया और दाँत मजबूत होते हैं
3.) प्रेग्रेन्सी में सिंघाड़े खाने से गर्भपात का खतरा कम होता है।
इसके अवला सिंघाड़े से औरतो की माहवारी की समस्याए भी ठीक होती हैं।
4.) सिंघाड़े की तासीर ठंडी होती हैं यह बवासीर जैसी समस्याओ से भी निजात दिलाती हैं
5.) डायबिटीज होने पर शरीर में ब्लड शुगर के लेवल को कंट्रोल करता हैं
इसलिए डायबिटीज में सिंघाड़े खाने फायदेमंद है

6.) सिंघाड़े में विटामिन- A , विटामिन- C , मैगनीस , कार्बोहायड्रेट , सिट्रिक एसिड , प्रोटीन , फैट , निकोटेनिक एसिड पाया जाता हैं
7.) सिंघाड़े में आयोडीन भी पाया जाता है जो गले संबंधी रोगों से भी बचा सकता है
और थाइरोइड ग्रंथि को सुचरु रूप से काम करने में मददः करता है
8.) सिंघाड़े को कच्चा खाते है इसे उबाल कर और नमक लगा कर भी खाते है
और इसके आटे का भी इस्तमाल किया जाता है
9.) सिंघाड़े के आटे का लड्डू बनाकर गुनगुना दूध के साथ खाने से वीर्य में बढ़ोतरी होती है
10.) पीलिया में शऱीर का पित्त दोष बड़ जाता हैं
सिंघाड़े को खाने से पित्त दोष में राहत मिलती हैं

11.) सिंघाड़े का इस्तमाल रोजाना की डाइट में किया जा सकता है
इनमे उच्च मात्रा में पोषक तत्व पाय जाते हैं

# निवेदन:- यदि यह लेख आपके लिए लाभप्रद रहा हो तो कृपया comment के माध्यम से मुझे ज़रूर बताएं । और इसे अपने Facebook friends के साथ ज़रूर share करें ।

कोई भी समस्या के लिए संपर्क करें
Neetu Sharma
Mobile No. 9929721941
G.Mail. [email protected]