आयुर्वेदिक न्यूरो थेरेपी
मैं NEETU SHARMA आज आपके साथ आयुर्वेदिक न्यूरो थेरेपी in Hindi में share कर रही हूँ.| मेरी कोशिश होगी की यह लेख Hindi में इस विषय पर लिखे गए सबसे अच्छे लेखों में से एक हो |
हैलो मित्रों
क्या आप जानते है आयुर्वेदिक न्यूरो थेरेपी क्या होता है ।
आयुर्वेदा न्यूरो थेरेपी आयुर्वेद के सिद्धांतों पर काम करती है |
आज की आधुनिक जीवन शैली में हार्मोनल डिसऑर्डर एक आम समस्या हो गई है |
यह थेरेपी हारमोनल लेवल पर जाकर अपना कार्य करती है |
आयुर्वेद न्यूरो थेरेपी स्पाइनल फ्लूड की एनर्जी पर काम करती है |
जिससे शरीर में मेटाबॉलिज्म की क्रियाएं तेज होकर ऑक्सीजन की सप्लाई तेज करती है |
जिसके कारण शरीर के डैमेज ऑर्गन पुनः अपनी कार्य क्षमता प्राप्त करते हैं |
आयुर्वेदा न्यूरो थेरेपी मुख्य रूप से सुषुम्ना नाडी की शक्ति को बढ़ाती है |
तीनों दोष (वात,पित्त,कफ) को समअवस्था में रखकर मनुष्य को स्वस्थ रखती है |
आज कल होने वाले रोग ऑटोइम्यून डिसऑर्डर कमी मिलती है |
अर्थराइटिस,एकिलोनिग,स्पोंडिलाइटिस, मोटरन्यूरोन डिसऑर्डर आदि का इलाज न्यूरो थेरेपी से काफी हद तक किया जा सकता है |
आयुर्वेदा न्यूरो थेरेपी में नर्वस सिस्टम और शरीर के प्रत्येक जॉइंट के लिए अलग-अलग थेरेपी है |
जैसे = शोल्डर ज्वाइंट,एल्बो ज्वाइंट,हिप ज्वाइंट, कापृल ,घुटने,टखने इसमें पेट के लिए भी थेरेपी दी जाती है |
जैसे = गैस , कब्ज , नाड़ी खिसकना , आदि
नाभि वस्ती
जिन लोगों को वायगोला,छोटीआँत,बड़ीआँत,लीवर आमाशय में सूजन आती है और इनकी कार्यप्रणाली अवरोध होती है तो नाभि वस्ती के द्वारा यह समस्या ठीक हो सकती है |
नेत्र तर्पण
माइग्रेन सर दर्द आंखों की रोशनी बढ़ने और आंखों की सफाई के लिए आप नेत्र तर्पण करा सकते हैं इससे आंखों में चमक आती है |
कटि वस्ती
कमर दर्द रीड की हड्डी के निचले हिस्से में दर्द होने पर कटि वस्ती की जाती है इससे नर्वस सिस्टम सुचारू रूप से कार्य करता है रक्त प्रवाह को दुरुस्त करता है |
ग्रीवा वस्ती
गर्दन और कंधे के दर्द को दूर करने रक्त प्रवाह और नर्व सिस्टम को सही रखने मैं मदद करता है सर्वाइकल के दर्द में भी आराम मिलता है |
जानू वस्ती
घुटने के दर्द और जॉइंट में दर्द से आराम मिलता है घुटने के लुब्रिकेंट को दोबारा बनाने में मदद करता है |
हदय वस्ती
यह वस्ती सिर्फ पुरुषों में होती है दिल की कार्यप्रणाली को मजबूत करती है मांसपेशियां धड़कन शीराय धमनियों के रक्त प्रवाह को सही रखता है सीने में होने वाले दर्द में आराम मिलता है इसके अलावा जमा हुए कफ के लिए भी यह वस्ती करा सकते हैं
कपिंग थेरेपी
कपिंग थेरेपी तीन प्रकार की होती है
1) हॉट कपिंग
फायर कपिंग से ऑक्सीजन लेवल को कम करके त्वचा से नमी को हटाया जाता है |
2) वैक्यूम कपिंग
इसमें नसों को और त्वचा को बैलेंस किया जाता है |
3) ब्लड कपिंग
शरीर में प्रवाहित टॉक्सिन एकत्र होकर दर्द उत्पन्न करते हैं उस जगह पर ब्लड कपिंग करके गंदा खून बाहर निकाल सकते हैं |
आयुर्वेदा न्यूरो थेरेपी से आप साइटिका कमर दर्द सर्वाइकल जोड़ों का दर्द फ्रोजन शोल्डर टेनिस एल्बो गोल्स एल्बो स्पाइन पेन नाभि समस्या आदि समस्याओं से छुटकारा पा सकते हैं |
कोई भी समस्या के लिए संपर्क करें
Neetu Sharma
Mobile No. 9929721941
G.Mail. [email protected]