विज्ञान ने काफी तरक्की कर ली है ओर दिनों दिन तरक्की करता भी जा रहा है इसी कड़ी मे एक ओर नयी ट्रीटमेंट मार्केट मे आ गयी है ब्लड से बने बायो फिलर्स ।
ये बायो फिलर्स आपकी स्किन पर होने वाले दाग धब्बो को हटाकर आपकी स्किन को खूबसूरत ओर एक जैसा ग्लो देने का काम करती है । इस ट्रीटमेंट से ना सिर्फ दाग धब्बे बल्कि आंखो के नीचे होने वाले गड्डों ओर झुर्रियों से भी छुटकारा मिलता है ।
इस ट्रीटमेंट का कोई भी साइड इफैक्ट नहीं है क्यूकी इसमे आपके ही ब्लड का इस्तेमाल होता है लेकिन इस ट्रीटमेंट को करने से पहले ब्लड टेस्ट किया जाता है जिससे यह पता किया जा सके की ब्लड मे कोई इन्फ़ैकशन तो नहीं है क्यूकी इससे ट्रीटमेंट के पूरे रिस्ल्ट्स नहीं मिलेंगे । एक ओर बात इस ट्रीटमेंट को किसी भी कुशल स्किन केयर स्पेशलिस्ट से ही करवाना चाहिए जीससे किसी भी तरह की जटिलताओ को टाला जा सके ।
इस ट्रीटमेंट को करते समय आपके शरीर से ब्लड लिया जाता है जिसे सेमी फ़ौजन करके 3000 आरपीएम प्रति मिनिट की स्पीड से धूमाया जाता है । 3-5 मिनीट धूमने के बाद ब्लड दो हिस्सो मे बंट जाता है रेड ब्लड सेल्स ओर सफेद ब्लड सेल्स अलग हो जाती है इसके पीले रंग के हिस्से को सिरिंज मे लेकर 70-90 डिग्री पर गर्म करते है ओर फिर ठंडा करके इसे स्किन मे जरूरत वाली जगह पर इन्सर्ट किया जाता है जीससे वहाँ की सुस्त पड़ी कोशिकाओ को ताकत मिले ओर वो फिर से अपने आप को पूनर्जीवित करके स्किन को खूबसूरत बना सके ।
इस ट्रीटमेंट का खर्च अलग अलग शहरो मे अलग अलग होता है यह डॉ के लेवेल पर भी निर्भर करता है, यह 1500 से लेकर 3000 रु तक हर सिटिंग तक हो सकता है कम से कम इस ट्रीटमेंट की 6-8 सिटिंग्स जरूर लेनी चाहिये जीससे इस ट्रीटमेंट के पूरे बेनेफिट्स ले सके ।
फिर मे एक बात कहूँगा की आपको इस ट्रीटमेंट के लिए कुशल डॉ का चुनाव करना चाहिए । इस ट्रीटमंट को करने के बाद आपको सूरज की किरणों से अपनी स्किन को बचाना चाहिए ओर साथ मे अच्छी डाइट लेनी चाहिए जीससे स्किन की रिकवरी स्पीड को बढ़ाया जा सके ।
उम्मीद करता हू दोस्तो की यह जानकारी आपके काम की रही होगी अगर आपको पसंद आया तो आपका सहयोग जरूर दे इसे ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुचाने के लिए इसे शेयर जरूर करे।
आपके प्यार ओर सहयोग का आकांक्षी डॉ मनोज दास (अरोमा थेरपिस्ट )
DR MANOJ DAS
धन्यवाद